आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए टिहरी पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने साथ मिलकर कस्बा चंबा में निकाला फ्लैग मार्च

Uttarakhand

Addl, SP टिहरी श्री जे0 आर0 जोशी के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा आमजनमानस को अधिक से अधिक संख्या में मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 18.03.2024 को टिहरी पुलिस, व पैरामिलिट्री फोर्स एवम पीएसी के जवानों द्वारा कस्बा चंबा के #कृष्णा तिराहा उत्तरकाशी बाई पास रोड _से_चंबा_चौक_मसूरी रोड, ब्लॉक रोड होते हुए गब्बर सिंह चौक होते हुए पुरानी टिहरी रोड तक_फ्लैग_मार्च_किया_गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु, निर्भीक होकर, बिना किसी दबाव के , बिना किसी लालच के, अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की गयी।

फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया, वहीं दूसरी ओर असामाजिक व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Uttarakhand
Uttarakhand

फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान करने के लिए आश्वत किया। इस दौरान श्रीमती ओसिन जोशी, क्षेत्राधिकारी टिहरी, श्री संदीप कुमार, उपजिलाधिकारी टिहरी, सी0 ओ0 ITBP, थानाध्यक्ष चंबा एल एस बुटोला एवम उ0नि0 संजय मिश्रा सहित अन्य अधि0/कर्मचारी मौजूद रहें

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *