भारतीय रेलवे की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगी बेपटरी हो गई। डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।’
नई दिल्ली
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस आज शाम 5 बजे के करीब पश्चिम बंगाल के मैनागुरी में डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (अप) के 12 कोच पटरी से उतरे हैं। ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। सूचना मिलने पर BSF के 200 जवान बचाव कार्य में जुट गये। जानकारी मिलते ही डीआरएम और एडीआरएम दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बृहस्पतिवार को हुए रेल हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल के न्यू मयनागुरी के पास बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के डिब्बों का पटरी से उतरना चिंताजनक है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
वहीं, गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के हादसे पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, “मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”
मैनागुड़ी (WB) के निकट दुःखद रेल दुर्घटना की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए @BSF_Guwahati Ftr के अंतर्गत 169 BN के सीमा प्रहरी, चिकित्सा दल के साथ राहत और बचाव कार्य मे सम्मिलित हुए एवं घायल व फँसे हुए यात्रियों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाई।@BSF_India@PIB_Guwahati@RailNf pic.twitter.com/NRE0YtrgE9
— BSF GUWAHATI (@BSF_Guwahati) January 13, 2022
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
यात्रियों की जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। फोन नंबर 8134054999 पर फोन कर अपनों की जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा इन नंबरों पर – 0362731622, 0362731623 पर बात की जा सकती है। इमरजेंसी नंबर भी जारी किए हैं –
इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख जाहिर कर मुआवजे का ऐलान किया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेन हादसे में मारे गए परिजनों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये, मामूली रूप से घायल लोगों को 25,000 रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे।
रेलवे ने दिए हादसे की जांच के आदेश
भारतीय रेलवे की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगी बेपटरी हो गई। डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। मेडिकल वैन को भी भेजा गया है।’