नैनीताल।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज घोड़ाखाल नैनीताल में उत्तराखण्ड के आराध्य, न्याय के लिए प्रसिद्ध श्री गोल्ज्यू देवता मन्दिर में पूजा-अर्चना की। धामी ने कहा कि इस अवसर पर मैंने श्री गोल्ज्यू देवता से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की।
बताते चलें कि भवाली से करीब तीन किमी आगे घोड़ाखाल में गोलू देवता का मंदिर है। गोल्ज्यू को न्याय का देवता कहा जाता है। मान्यता है कि यहां मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है, इसके बाद भक्तों की ओर से यहां घंटी चढ़ाई जाती है। इस कारण यहां हर साल घंटियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जाती है। मंदिर में घंटी चढ़ाने का महत्व इसी बात से समझा जा सकता है कि देश के कई हिस्सों से यहां पहुंचे श्रद्धालुओं के अलावा नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोईराला, अंग्रेज जनरल विलर, नेमिल डेंट भी यहां घंटियां चढ़ा चुके हैं।