बेसहारा गायों को मिलेगा सहारा, गौशाला बनकर तैयार, 16 को होगा शुभारंभ

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

उत्तरकाशी: बेसहारा गायों के संरक्षण-संवर्द्धन में अनि अखाड़ा के महामंडलेश्वर राम किशोर दास महाराज ने नई पहल की है। उन्होंने टिहरी जनपद के महरूकी गांव में एक नई गौशाला तैयार करवाई है। इसमें आस-पास के बेसहारा गायों को सहारा मिल सकेगा। 16 मार्च को गौशाला का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।

महामंडलेश्वर राम किशोर दास महाराज ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन 15 मार्च को आश्रम में गोसंक्षण पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 16 मार्च को गौशाला का उद्‌घाटन और गोसंरक्षण-गोसंवर्द्धन पर आए हुए अतिथि अपने विचार रखेंगे और समापन पर भंडारा किया जाएगा।

बताया कि कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय सचिव भारत सरकार भाई कमलानंद (डा. कमल टावरी) रहेंगे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पशुपालन मंत्री लाखीराम जोशी, पूर्व विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत, सीवीओ डा आशुतोष जोशी, गौ संरक्षण समिति बडेथी राजेंद्र सिंह पवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य क्यारी गोपाल चमोली, जीत सिंह राणा ग्राम प्रधान क्यारी, चतर सिह राणा, प्रताप सिंह राणा, जोत सिंह महर, विकम सिंह महर, रामचन्द्र सिंह महर, सोबत सिंह राणा, राकेश डबराल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *