श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में एबीसी के तहत 30 हजार से अधिक छात्रों का प्रवेश, यूजीसी ने थपथपाई पीठ

हिमशिखर खबर ब्यूरो
चंबा: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में एबीसी (एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट) के तहत सबसे अधिक 30 हजार से अधिक छात्रों का प्रवेश हो चुका है। इसके साथ ही विवि ने स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके 85 हजार डिग्रियों को डिजीलाकर में अपलोड कर दिया है। छात्र-छात्राएं अपनी उपाधि डिजीलाकर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह जानकारी श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति ने दी।
श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो एनके जोशी ने विवि मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मंगलवार को यूजीसी ने एबीसी (एकेडमिक बैक आफ क्रेडिट) की समीक्षा को लेकर उत्तराखण्ड और हिमाचल के कुलपतियों के साथ आन लाईन बैठक ली। दोनों राज्यों में से एबीसी में 30 हजार से अधिक छात्रों के पंजीकरण होने पर श्रीदेव सुमन विवि को सर्वश्रेष्ठ स्थान मिलने पर यूजीसी ने पीठ थपथपाई। एबीसी का फायदा उन छात्रों को मिलेगा, जिन्हें किन्हीं कारणों से बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। कुलपति प्रो जोशी ने बताया कि विवि में प्रवेश से लेकर उपाधि लेने तक सभी प्रक्रिया आन लाइन की जा रही हैं, जिससे छात्रों को विवि के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। माईग्रेशन, प्रोविजनल डिग्री, मार्कशीट के साथ ही आरटीआई भी ऑन लाइन की जा रही है। बताया कि यूजी और पीजी पास कर चुके 85 हजार से अधिक छात्रों की डिग्रियों को डिजीलाकर में अपलोड कर दिया गया है। बताया कि विवि का फेसबुक पेज भी बनकर तैयार हो गया है। इसके माध्यम से भी छात्रों को विवि से संबंधित जानकारी मिलेगी। इस मौके पर विवि के कुलसचिव खेमराज भट्ट भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *