मिष्ठान वितरण और झंडा रोहण के साथ कांग्रेस ने मनाया नई टिहरी में 139 वां स्थापना दिवस

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी:  जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में कांग्रेस जनों के द्वारा मिष्ठान वितरण व झंडा रोहण के साथ पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस मनाया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा झंडा रोहण कर कांग्रेस जनों को पार्टी के 139 में स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा हमें इस बात का गर्व है कि हम उसे पार्टी के ध्वजवाहक हैं, जिस पार्टी के नेताओं ने देश की एकता अखंडता के लिए देश के स्वाधीनता संग्राम और उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए चुनौती कर के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर विश्व पटल पर राष्ट्र का मन और सम्मान बढ़ाने का काम किया है। कहा कि आज कुछ फिर का फिरका परस्त ताकतें इतिहास को बदलना चाहती है लेकिन बिना कुछ किए हुए इतिहास नहीं बदला जा सकता है उसके लिए तन से मन से कर्म से वचन से प्रतिज्ञा लेनी पड़ती है और मन में एक जज्बे के साथ आगे बढ़ना पड़ता है। इस अवसर पर पार्टी के संस्थापक ए तो ह्यूम के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार वल्लभभाई पटेल, मौलाना आजाद, डॉ भीमराव अंबेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे महान स्वतंत्रता संग्राम की सेनानियों ने इस राष्ट्र के निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया आज हिंदुस्तान को सुई से लेकर सबल और कुदाल से लेकर कंप्यूटर तक पहुंचने में कांग्रेस पार्टी के नेताओं का महान योगदान रहा है।

Uttarakhand

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट और प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली ने कहा कि हम उस विरासती परंपरा के ध्वजवाहक हैं जिसने इस देश की निर्माण से लेकर विशाल और भव्य इमारत खड़ी की आज देश जहां पर भी है जिस रूप में भी है उसके लिए कांग्रेस के एक-एक सिपाही ने अपना योगदान दिया है।

Uttarakhand

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट पूर्व राज्य मंत्री प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट ज्योति प्रसाद भट्ट चंबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साहब सिंह सजवान प्रधान कुशाल सिंह मिश्रवान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल वरिष्ठ नेता गंगा भगत सिंह नेगी हरि सिंह मखालोखा विजेंद्र सिंह नेगी रिटायर्ड प्रधानाचार्य उपाध्यक्ष मुर्तजा बैग पूर्व शिक्षक विजेंद्र सिंह नेगी नफीस खान वीरेंद्र सिंह पावर आदि उपस्थित थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *