हिमशिखर ब्यूरो
पौड़ी। पर्वतीय क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी गुलदार, कहीं भालू और कहीं हाथी जान के दुश्मन बने हुए हैं।
बुधवार शाम को कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पौड़ी से कोटद्वार की ओर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले समेत लोगों को हाथी ने रोक दिया। हाथी के नजदीक आने पर पूर्व सीएम समेत सभी लोगों को अपना वाहन छोड़कर पहाड़ पर चढ़ना पड़ गया। उन्होंने चट्टान पर चढ़कर जान बचाई। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने हवाई फायर कर किसी प्रकार हाथी को रास्ते से खदेड़ा। तब जाकर वन विभाग के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला पौड़ी से सतपुली होते हुए कोटद्वार आ रहा था।