VIP का नाम जानने के लिए तीनों आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, जल्द दाखिल होगी चार्जशीट

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने बताया कि वीआईपी का नाम जानने के लिए आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। इसके लिए एसआईटी जल्द ही कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी। 

Uttarakhand

हिमशिखर खबर ब्यूरो

देहरादून: वनंतरा प्रकरण में बड़ी अपडेट सामने आई है। अंकिता मर्डर मामले में जल्द ही चार्ज शीट फाइल होगी। इसके साथ ही वीआईपी का नाम जानने के लिए पुलिस नार्को टेस्ट कराएगी। अंकित भंडारी हत्याकांड मामले में अब तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा। इस बात का खुलासा एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने किया है। टेस्ट के लिए पुलिस जल्द कोर्ट में प्रार्थना पत्र जारी करेगी।

Uttarakhand

वहीं रिसॉर्ट में कार्यरत युवती की हत्या के मामले में एसआइटी 10 दिन के अंदर आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर सकती है।

Uttarakhand

पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एडीजी ने 10 दिन में चार्जशीट दाखिल करने की बात कही। एडीजी ने जनता से भी अपील की है कि अफवाहें ना फैलाएं। उत्तराखंड पुलिस गंभीरता से विवेचना कर रही है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *