अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने बताया कि वीआईपी का नाम जानने के लिए आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। इसके लिए एसआईटी जल्द ही कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी।
हिमशिखर खबर ब्यूरो
देहरादून: वनंतरा प्रकरण में बड़ी अपडेट सामने आई है। अंकिता मर्डर मामले में जल्द ही चार्ज शीट फाइल होगी। इसके साथ ही वीआईपी का नाम जानने के लिए पुलिस नार्को टेस्ट कराएगी। अंकित भंडारी हत्याकांड मामले में अब तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा। इस बात का खुलासा एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने किया है। टेस्ट के लिए पुलिस जल्द कोर्ट में प्रार्थना पत्र जारी करेगी।
वहीं रिसॉर्ट में कार्यरत युवती की हत्या के मामले में एसआइटी 10 दिन के अंदर आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर सकती है।
पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एडीजी ने 10 दिन में चार्जशीट दाखिल करने की बात कही। एडीजी ने जनता से भी अपील की है कि अफवाहें ना फैलाएं। उत्तराखंड पुलिस गंभीरता से विवेचना कर रही है।