कृषि कानून की वापसी: देश के छोटे व गरीब किसानों के लिए आज काला दिन

गोपाल बहुगुणा

Uttarakhand

सरकार द्वारा किसान बिल वापसी से देश में जो संदेश जाएगा वह सकारात्मक नहीं रहेगा। क्योंकि भविष्य में सरकार द्वारा जो भी अच्छे बिल कानून बनाए जाएंगे, इस कानून की तरह ही दबाव बनाकर अपनी मर्जी से बिल को निरस्त करवाने के लिए सरकार को मजबूर किया जाएगा। कृषि कानूनों को वापस लेना एक खराब निर्णय है। देश के छोटे व गरीब किसानों के लिए आज काला दिन जैसा है।

सरकार द्वारा तैयार किया गया यह किसान बिल बहुत ही पारदर्शिता से बनाया गया था। इसमें किसी भी प्रकार से किसान के अहित होने की बात नहीं थी। यह कानून किसानों को बिचौलियों से बचाने में कारगर साबित हो सकता था। कुल मिलाकर देखा जाय तो इस बिल को निरस्त होने से बिचौलियों की जीत हुई है। अब किसान स्वतंत्र रूप से अपने उत्पादों को बाजार में नहीं बेच पाएंगे। कहीं न कहीं उसे बिचौलियों का सहारा लेना ही पड़ेगा और ऐसे में किसानों का शोषण निश्चित है।

Uttarakhand

आंदोलनकारी किसानों को भी यह सोचना चाहिए कि किसान हित में वर्तमान सरकार ने अच्छा कार्य कर रही है। किसान निधि से लेकर किसानों के लिए सब्सिडी देकर सरकार ने महंगे कृषि उपकरण कम दामों में किसानों को उपलब्ध कराए हैं।

Uttarakhand

यह भी सच है कि वर्तमान सरकार किसानों के हित के लिए संकल्पित है। लेकिन इस देश में कुछ लोगों की नियति बन चुकी है कि देश हित में कम और स्वहित में ज्यादा सोचते हैं। देश में आंदोलनों का प्रचलन बढ़ना देश हित में नहीं हो सकता है। सरकार को चाहिए कि इस तरह के संगठनात्मक आंदोलन प्रतिबंधित होने चाहिए, नहीं तो आगे भविष्य में भी किसान बिल जैसे अन्य जन हित के कानून स्वाहा होते रहेंगे।

Uttarakhand

One thought on “कृषि कानून की वापसी: देश के छोटे व गरीब किसानों के लिए आज काला दिन

  1. अब आगे देखे होता है क्या इस तरह से अब सी ए ए, एन आर सी जैसे विलो को भी वापस करने का दबाव बनाया जायेगा कांग्रेस पार्टी तो पहले ही कह चुकी कि अगर हम सत्ता में आये तो हम कश्मीर में फिर से धारा 370 वहाल करेंगे आदि आदि l किसान विल को वापस करना मेरी समझ में उचित नहीं है इन दंगाइयों से या जो किसान बिल का विरोध कर रहे है उनसे सक्ति से निपटा जाना चाहिए था इन्होंने 26 जनवरी 2021 को इस देश की कितनी बदनामी करवाई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *