टिहरी:12 फरवरी को 463 पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना, आज निर्वाचन सामग्री कराई गई उपलब्ध

नई टिहरी।

Uttarakhand

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संपादनार्थ आज जिला कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल के वीसी कक्ष में देर सायं बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, सामान्य प्रेक्षक नकाते शिव प्रसाद मदान(आईएएस), नवजोत पाल सिंह रंधावा (आईएएस), व्यय प्रेक्षक संदीप कुमार मिश्रा (आईआरएस), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर सहित जनपद के उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में मतदान हेतु की गई समस्त व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को संपादित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। जनपद के दूरस्थ मध्य स्थलों के लिए कल 12 फरवरी को 463 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी, जिनको आज निर्वाचन सामग्री के बैग उपलब्ध करा दिए गए हैं तथा ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आरओ के माध्यम से कल रवाना होने से पूर्व उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि 5 किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी वाले मतदेय स्थलों के लिए एक-एक ईवीएम वीवीपट मशीन रिजर्व में दी गई हैं। कहा कि सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट भी सरकारी चिन्हित किए गए स्थानों पर ही रुकेंगे। कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम को खोलते और बंद करते समय राजनैतिक पार्टी के प्रत्यासी/प्रतिनिधि उपस्थित हो और वीडियोग्राफी की जाए। उन्होंने नोडल ऑफिसर व्यय निगरानी को निर्देशित किया कि व्यय निगरानी टीम भी सतर्कता से मॉनिटरिंग कर फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा दो तीन दिन लिकर और केस सिजर पर गहनता से निगरानी करना सुनिश्चित करें।

सामान्य प्रेक्षक नकाते शिव प्रसाद मदान ने कहा कि अधिक दूरी के पैदल वाले मतदेय स्थलों पर एक-एक कार्मिक नामित कर सकते हैं, जो मशीन खराब होने की स्थिति में या किसी अन्य प्रकार की समस्या आने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के पॉइंट पर आधे घंटे में पहुंच जाए। कहा कि पोल्ड ईवीएम को लाते समय उनकी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर थाने एवं चौकी पर भी संपर्क किया जा सके ऐसी व्यवस्था रख सकते हैं। इस दौरान उन्होंने पोस्टल बैलट, पोलिंग पार्टियों के खाने पीने की व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता के तहत की गई कार्रवाई, वाहनों की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि कुछ वाहन बीच रास्ते में भी रिजर्व में रख सकते हैं, ताकि वाहन में किसी तरह की समस्या आने पर तुरंत दूसरा वाहन उपलब्ध हो सके। उन्होंने कम्युनिकेशन प्लान और इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान की कॉपी उपलब्ध कराने को कहा। आबकारी अधिकारी को कहा कि लिकर को लेकर निरंतर निगरानी कर कार्रवाई करते रहें और सूचना देते रहे। कहा की सखी बूथ पर मास्टर ट्रेनर भी तैनात कर दें ताकि कोई समस्या न आए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शैडो पोलिंग बूथों सहित अन्य पोलिंग बूथों पर भी सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है। बताया कि किसी भी शिकायत का समाधान करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम और डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं, जिनके नंबर सभी पोलिंग पार्टियों को उपलब्ध कराए गए हैं।

बैठक में नोडल अधिकारी स्वीप नमामि बंसल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा सहित संबंधित नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *