केदारनाथ।
रांसी से महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर बंगाल के दो ट्रैकर महापंथ के निकट फंस गए हैं। इसमें से एक ट्रैकर की तबीयत खराब है। जिला आपदा प्रबंधन की टीम केदारनाथ से रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है।
पोर्टर मुकेश नेगी ने बताया कि 2 अक्टूबर को 10 सदस्यीय बंगाल के पर्यटक दल को लेकर उन्होंने रांसी से महापंथ के लिए ट्रैकिंग शुरू की। दल शनिवार को केदारनाथ से 6 किलोमीटर मीटर आगे महापंथ शिखर के पास पहुंच गया था। लेकिन अचानक दल के एक सदस्य की तबियत बिगड़ गई। साथ ही रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। ऐसे में दल के आठ लोगों को लेकर वह शनिवार देर रात किसी तरह केदारनाथ लौट आया। जबकि बीमार सदस्य के साथ एक अन्य साथी फंसा हुआ है। केदारनाथ पहुंचकर आपदा विभाग से संपर्क करके दो सदस्यों के महापंथ के निकट फंसे होने की सूचना दी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि दो सदस्यों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू टीम केदारनाथ से रवाना कर दी गई है।