- फिर बजा PM मोदी का डंका, बाइडेन और बोरिसन जैसे दिग्गजों को पछाड़ा
- ग्लोबल लीडर्स अप्रूवल रेटिंग्स में पीएम मोदी पहले पायदान पर पहुंचे
- अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ करती है यह ग्लोबल सर्वे
नई दिल्ली
अमेरिका की डाटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने दुनियाभर के नेताओं की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग को लेकर एक ताजा सर्वे कर नेताओं की लोकप्रियता का पता लगाया है और पीएम मोदी इस लिस्ट में शीर्ष स्थान पर फिर से काबिज हुए हैं। PM मोदी को एक सर्वे के दौरान ग्लोबल वर्ल्ड लीडर्स लिस्ट में पहले नंबर पर चुना गया है। प्रधानमंत्री को इस लिस्ट में 71% अप्रूवल रेटिंग मिली, जबकि उनके साथ के अन्य ग्लोबल लीडर्स रेटिंग के लिहाज से कहीं पीछे रहे हैं। यह रेटिंग मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिक्ल इंटेलिजेंस ने जारी की है।
अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्र प्रमुख रहें कहीं पीछे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस लिस्ट में पहले नंबर पर रहने के दौरान अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे पॉवरफुल और डेवलप्ड देशों के राष्ट्र प्रमुखों को भी कहीं पीछे छोड़ दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 43% रेटिंग मिली और वह नंबर-6 पर रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भी 43% रेटिंग अंक ही मिले हैं, लेकिन उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति के बाद रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन के 41% अप्रूवल रेटिंग मिली है।
दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति, तीसरे पर रहे इटली के PM
लिस्ट में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादर रहे हैं, जिन्हें 66% अप्रूवल रेटिंग्स मिली है। उनके बाद तीसरा नंबर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी का रहा है, जिन्हें 60% रेटिंग्स मिली है।
Global Leader Approval: Among All Adults https://t.co/wRhUGstJrS
Modi: 71%
López Obrador: 66%
Draghi: 60%
Kishida: 48%
Scholz: 44%
Biden: 43%
Trudeau: 43%
Morrison: 41%
Sánchez: 40%
Moon: 38%
Bolsonaro: 37%
Macron: 34%
Johnson: 26%*Updated 01/20/22 pic.twitter.com/nHaxp8Z0T5
— Morning Consult (@MorningConsult) January 20, 2022